Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच ने न्यूजीलैंड से मिलाया हाथ; अगली टेस्ट सीरीज के लिए कीवी टीम को देंगे ट्रेनिंग

भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच ने न्यूजीलैंड से मिलाया हाथ; अगली टेस्ट सीरीज के लिए कीवी टीम को देंगे ट्रेनिंग

By Abhimanyu 
Updated Date

Vikram Rathour News: भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के सहयोगी और टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ अब न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को बल्लेबाजी के गुर सिखाएंगे। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम के कोचिंग स्टाफ के रूप में जुड़े हैं। दोनों टीमों के बीच यह एक मात्र मैच की सीरीज ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में खेली जाएगी।

पढ़ें :- WTC Standings Update : भारत दूसरे पायदान पर खिसका; BGT में असंभव को करना होगा संभव!

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (06 सितंबर) को एक प्रेस रिलीज जारी कर विक्रम राठौड़ को अपने साथ जोड़ने की जानकारी दी है। राठौड़ के अलावा न्यूजीलैंड बोर्ड ने श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ को एशिया में आगामी तीन टेस्ट मैचों के लिए स्पिन-गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। राठौड़ के साथ कीवी टीम भारत में बल्लेबाजी के अनुभव लेने का प्रयास करेगी।

दोनों दिग्गजों को अपने साथ जोड़ने के बाद न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी रेमंड स्टीड ने कहा, “हम रंगना और विक्रम को अपने टेस्ट ग्रुप में शामिल करने के लिए काफी उत्साहित हैं. दोनों व्यक्तियों को क्रिकेट की दुनिया में बहुत इज्जत दी जाती है और मुझे पता है कि हमारे खिलाड़ी वाकई में उनसे सीखने के मौके का इंतजार कर रहे हैं।”

Advertisement