Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एशियन गेम्स में भारत का प्रदर्शन रोमांचकारी, ऐतिहासिक और असाधारण: सीएम योगी

एशियन गेम्स में भारत का प्रदर्शन रोमांचकारी, ऐतिहासिक और असाधारण: सीएम योगी

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के ऐतिहासिक प्रदर्शन और पदकों के शतक पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय खिलाड़ियों व देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने इसे भारत के लिए सबसे रोमांचकारी, ऐतिहासिक और असाधारण क्षण करार दिया। उल्लेखनीय है कि एशियन गेम्स के अंतिम दिन भारतीय खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण समेत कुल 12 पदक अपने नाम किए। इसके साथ ही भारत ने 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य समेत कुल 107 पदकों के साथ एशियन गेम्स में अपने अभियान का समापन किया। यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले जकार्ता एशियन गेम्स में भारतीय टीम ने सर्वाधिक 70 पदक जीते थे।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी को तीसरी बार बनाइए पीएम, 6 महीने में PoK होगा भारत का : सीएम योगी

खिलाड़ियों को बताया देश का गौरव
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा, ‘खेल जगत में भारत की यात्रा का सबसे रोमांचकारी, ऐतिहासिक व असाधारण क्षण। भारत ने एशियन गेम्स में पदकों का शतक पूरा कर लिया है। देशवासियों को ढेरों बधाई। उन सभी एथलीटों का हार्दिक अभिनंदन, जिनके प्रयासों से यह अभूतपूर्व उपलब्धि प्राप्त हुई है। आप सभी देश का गौरव हैं। जय हिंद।’

सीएम योगी ने प्रत्येक स्वर्ण पदक पर भारतीय टीम और खिलाड़ी को बधाई दी

उन्होंने पुरुष कबड्डी टीम की जीत पर लिखा, ‘एशियन गेम्स की कबड्डी प्रतिस्पर्धा (पुरुष वर्ग) में भारतीय टीम को स्वर्ण पदक प्राप्त करने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। देश को गौरवान्वित करने वाली इस ऐतिहासिक विजय के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन।’

पहली बार एशियन गेम्स में खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम की विजय पर उन्होंने लिखा, ‘एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम को स्वर्ण पदक प्राप्त करने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’

पढ़ें :- बीजेपी बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान को ख़त्म कर मनुवादी सोच पर आधारित बनाना चाहती है नया संविधान  : जयराम रमेश

बैडमिंटन में भारत को पहली बार किसी इवेंट में गोल्ड दिलाने वाली पुरुष टीम के सदस्यों के लिए सीएम योगी ने लिखा, ‘बधाई हो, सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी ने एशियन गेम्स में बैडमिंटन पुरुष डबल्स के फाइनल में प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीता। उनकी अविश्वसनीय टीम वर्क और अटूट भावना ने भारत को गौरवान्वित किया है। जय हिंद।’

स्वर्ण जीतने वाली महिला कबड्डी टीम के लिए सीएम ने कहा, ‘एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक के साथ इतिहास रचने के लिए हमारी महिला कबड्डी टीम को बधाई, जो भारत का 100वां पदक है।उनका कौशल, दृढ़ता और टीम वर्क महिला एथलीटों की एक नई पीढ़ी को प्रेरित करता है। हमारे लिए गर्व का क्षण, जय हिंद।’

तीरंदाजी में एक और गोल्ड जीतने वाले प्रवीण ओजस के लिए सीएम ने लिखा, ‘कंपाउंड तीरंदाजी में ऐतिहासिक उपलब्धि। प्रवीण ओजस देवताले ने स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि अभिषेक ने रजत पदक जीता। दोनों एथलीटों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई, जय हिंद।’

इसी तरह तीरंदाजी की महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाली ज्योति सुरेखा वेन्नाम को बधाई देते हुए सीएम ने कहा, ‘कंपाउंड तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नाम को स्वर्ण पदक हासिल करने और अदिति गोपीचंद स्वामी को एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई। आपकी उल्लेखनीय प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उज्ज्वल रूप से चमकता है। हमें आपकी उपलब्धियों पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है।’

पढ़ें :- कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी इन्होंने हमेशा बंटवारे की राजनीति की है : सीएम योगी
Advertisement