IndiGo Delhi-China Direct Flight : इंडिगो ने दिल्ली और चीन के गुआंगझोउ को जोड़ने वाली एक नई दैनिक, सीधी हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की है। ये उड़ान 10 नवंबर 2025 को शुरू होगी। इस रूट पर एयरलाइन के एयरबस ए 320 विमान द्वारा सेवा प्रदान की जाएगी। इससे पहले इंडिगो ने कोलकाता से ग्वांगझू के बीच 26 अक्टूबर 2025 से दैनिक उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया था। इंडिगो ने कहा कि कोरोना महामारी से पहले वह भारत और चीन के बीच उड़ानें संचालित करती थी और उसके पास आवश्यक व्यवस्थाएं और प्रक्रियाएं पहले से ही मौजूद हैं।
पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : जब पुतिन ने कह दी पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले-भारत के विकास की गाड़ी में रूस डालता रहेगा अपना तेल
कंपनी ने बयान में कहा “लोकर पार्टनर्स के साथ पिछले एक्सपीरिएंस और परिचय इंडिगो को इन उड़ानों को तेजी से फिर शुरू करने में मदद करेंगे।”
चीनी दूतावास ने विकास संबंधों को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है, और एक प्रवक्ता ने उड़ान संचालन फिर से शुरू होने की पुष्टि की है।