Indigo Flight Emergency Landing : इंडिगो की एक फ्लाइट ने रांची में उस समय इमरजेंसी लैंडिंग की जब 4000 फीट की ऊंचाई पर विमान से गिद्ध टकरा गया। खबरों के अनुसार, सोमवार (2 जून, 2025) को रांची जा रही इंडिगो की फ्लाइट में सवार 175 यात्री तब बाल-बाल बच गये जब विमान को पक्षी से टकराने के बाद आपात स्थिति में बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उतारा गया।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
गिद्ध के विमान से टकराने के बाद विमान को थोड़ा नुकसान हुआ, लेकिन कोई अनहोनी टल गई। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। किसी भी यात्री को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है।
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट( Birsa Munda Airport in Ranchi) के डायरेक्टर आरआर मौर्य ने पीटीआई से कहा, “इंडिगो की फ्लाइट की रांची के करीब पहुंचने के बाद एक पक्षी से टक्कर हो गई। यह घटना के दौरान फ्लाइट एयरपोर्ट से करीब 10 से 12 नॉटिकल मील दूर और करीब तीन से चार हजार फीट की ऊंचाई पर थी।”
उन्होंने कहा, “इंडिगो का विमान पटना से रांची आ रही थी। इस दौरान विमान के गिद्ध के टकराने के बाद विमान के पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की घोषणा की थी।”