Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राजौरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम: सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को किया ढेर, हथियार भी बरामद

राजौरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम: सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को किया ढेर, हथियार भी बरामद

By Abhimanyu 
Updated Date

Two terrorists killed in Rajouri: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बीच आतंकवादी घुसपैठ कर रहे हैं। जिसे भारतीय सुरक्षाबलों के जवान बार-बार नाकाम कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को जवानों ने ढेर कर दिया है।

पढ़ें :- Jammu and Kashmir Election 2024 : पीएम मोदी, बोले- जम्मू-कश्मीर में बच्चों के हाथों में आज पत्थर नहीं और पेन-किताबें हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस को घुसपैठ का इनपुट मिला था, जिसके बाद एलओसी पर अलर्ट था। इसके बाद सेना ने आठ सितंबर की मध्यरात्रि को लाम और नौशेरा के सामान्य क्षेत्र में एक घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया। इस दौरान सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया।

बताया जा रहा है कि मारे गए दोनों आतंकवादियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं। जिसमें दो एके-47 राइफल और एक पिस्टल शामिल हैं। व्हाइट नाइट कोर के मुताबिक, इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। इससे पहले 30 अगस्त को भी भारतीय सेना के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को मार गिराया था।

Advertisement