लखनऊ। टमाटर (Tomato) के आसमान छूते दामों ने पहले से ही आम लोगों का बजट बिगाड़ रखा है। देश के कई शहरों में टमाटर के खुदरा भाव 120 रुपये प्रति किलो से ऊपर पहुंच चुके हैं। इसी बीच प्याज ने अभी अपने रंग दिखाने शुरू कर दिये हैं। दरअसल, पिछले दो दिनों में प्याज के दामों (Onion prices) में डेढ़ गुना बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी। जो प्याज दो दिन पहले 20 रुपये किलो बिक रहा था वह अब 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। जिसके बाद आने वाले समय में प्याज के दामों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल सकता है।
पढ़ें :- tomato ketchup at home: घर में ऐसे बनाएं बच्चों का पसंदीदा टोमेटो केचप
लगभग सभी सब्जियों के बढ़े दाम
टमाटर (Tomato) और प्याज (Onion) के अलावा अन्य सब्जियां (vegetables) भी बाज़ारों में महंगी बिक रही है। पिछले 10 दिनों में सब्जियों के दाम दोगुना हुए हैं। जिनमें कुछ सब्जियों के दामों में 30 से 40 प्रतिशत का बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। सब्जियों के दामों बढ़ने के पीछे की सबसे बड़ी वजह सप्लाई में कमी होना माना जा रहा है। दरअसल, पंजाब व हिमाचल में बारिश के कारण सब्जियों की सप्लाई (Supply of vegetables) में कमी का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है।
सब्जियों के दाम ने लगाई आग
मौजूदा समय बिक रही सब्जियों के दाम (Rates of vegetables) में आग लगी हुई है, जो आलू अधिकतम 10 रुपये प्रति किलो बिक रहा था वह इस समय 20 से 25 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं, हरी धनिया और मिर्च ने तो सभी सब्जियों को पीछे छोड़ दिया। जो टमाटर 15-20 दिन पहले 20 रुपये किलो मिल रहा था वह 50 से 180 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचा है। लौकी 50 रुपये किलो बिक गई, भिंडी 80 रुपये किलो बिक रही है। 20 दिन में इन सब्जियों के दाम में दो से ढाई गुना बढ़ोत्तरी हुई है। बल्कि करेला, भिंडी, बैंगन, परिमल आदि सभी सब्जियां महंगाई की आग में जल रही हैं।