बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर का बुधवार 6 नवंबर को जन्मदिन था। वो अब 2 साल की हो गईं। माता-पिता ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपनी बेटी का खास दिन मनाया। आलिया और रणबीर ने जंगल थीम पर आधारित बर्थडे पार्टी रखी, जिसमें आलिया के माता-पिता सोनी राजदान और महेश भट्ट और रणबीर की मां नीतू कपूर शामिल हुईं।
पढ़ें :- Raj Kapoor Film Festival : सैफ अली खान व रणबीर कपूर से हुई बहस? गुस्से में दिखे छोटे नवाब, वीडियो वायरल
राहा की मौसी और आलिया की बहन पूजा भट्ट भी जश्न में शामिल हुईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें खूबसूरत केक और सजावट की झलक दिखाई गई। इन तस्वीरों में बर्थडे पार्टी की थीम और केक की झलकियों के साथ पार्टी में मेहमानों का माहौल भी दिख रहा है।
पार्टी में सोनी राजदान से लेकर राहा की बुआ करीना कपूर अपने बच्चे तैमूर और जेह के साथ शामिल हुईं। जबकि करण जौहर अपने बच्चों रूही और यश जौहर के साथ शामिल होते हुए नजर आए।तस्वीरों में बर्थडे पार्टी की थीम से लेकर केक की झलक देखने को मिल रही है।
पढ़ें :- PM नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से किया कपूर फैमिली का स्वागत, तस्वीर हुई वायरल
पहली फोटो में एक बंदर और पांडा का कटआउट था, जिस पर राहा लिखा गया था.दूसरी फोटो में एनिमल के फिगर और पत्तों से सजाया गया एक ग्रीन जंगल थीम केक था, जिस पर हैप्पी बर्थडे राहा 2 लिखा गया है।