Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Raha’s birthday party: सामने आयीं आलिया रणबीर की बेटी राहा की बर्थडे पार्टी की इनसाइड फोटोज

Raha’s birthday party: सामने आयीं आलिया रणबीर की बेटी राहा की बर्थडे पार्टी की इनसाइड फोटोज

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर का बुधवार 6 नवंबर को जन्मदिन था। वो अब 2 साल की हो गईं। माता-पिता ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपनी बेटी का खास दिन मनाया। आलिया और रणबीर ने जंगल थीम पर आधारित बर्थडे पार्टी रखी, जिसमें आलिया के माता-पिता सोनी राजदान और महेश भट्ट और रणबीर की मां नीतू कपूर शामिल हुईं।

पढ़ें :- प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र कर हुईं भावुक हेमा मालिनी, दोनों बेटियां भी थीं मौजूद

राहा की मौसी और आलिया की बहन पूजा भट्ट भी जश्न में शामिल हुईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें खूबसूरत केक और सजावट की झलक दिखाई गई। इन तस्वीरों में बर्थडे पार्टी की थीम और केक की झलकियों के साथ पार्टी में मेहमानों का माहौल भी दिख रहा है।

पार्टी में सोनी राजदान से लेकर राहा की बुआ करीना कपूर अपने बच्चे तैमूर और जेह के साथ शामिल हुईं। जबकि करण जौहर अपने बच्चों रूही और यश जौहर के साथ शामिल होते हुए नजर आए।तस्वीरों में बर्थडे पार्टी की थीम से लेकर केक की झलक देखने को मिल रही है।

पढ़ें :- DGCA Action : IndiGo के चार फ्लाइट इंस्पेक्टर निलंबित, एक दिन पहले CEO एल्बर्स की हुई थी पेशी, जानिए पूरा मामला

पहली फोटो में एक बंदर और पांडा का कटआउट था, जिस पर राहा लिखा गया था.दूसरी फोटो में एनिमल के फिगर और पत्तों से सजाया गया एक ग्रीन जंगल थीम केक था, जिस पर हैप्पी बर्थडे राहा 2 लिखा गया है।

पढ़ें :- एनीमेशन फिल्म का टीज़र हुआ रिलीज, दर्शकों में बढ़ा काफी उत्साह

Advertisement