नई दिल्ली। कांग्रेस नेता देश के विभिन्न हिस्सों में GST को लेकर केंद्र सरकार को घेर रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि, हाल ये है कि 64% GST का कलेक्शन इस देश की निचली 50% आबादी से आ रहा है। अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक न्यूज जिसका शीर्षक है..’जल्द महंगे होंगे, साबुन, शैंपू और बिस्किट…” का जिक्र करते हुए सरकार पर हमला बोला है।
पढ़ें :- "गब्बर सिंह टैक्स" कहें या "गृहस्थी सत्यानाश टैक्स"....कांग्रेस अध्यक्ष ने GST को लेकर केंद्र सरकार को घेरा
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, हम लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं कि देश में लोगों की आमदनी नहीं बढ़ रही है और महंगाई लगातार आसमान छू रही है। खुदरा महंगाई दर पहले ही 14 महीने के उच्चतम स्तर है। अब साबुन, शैंपू जैसी हर दिन इस्तेमाल होने वाली चीज़ें और महंगी होने जा रही हैं।
सरकार को प्राथमिकता के आधार पर महंगाई को नियंत्रित करने के लिए क़दम उठाना चाहिए था, लेकिन वह राहत देने के बजाए आवश्यक चीज़ों पर भी GST लगाकर लोगों को लूटने में लगी है।महंगाई की मार से आख़िर लोग कब तक जूझते रहेंगे?
हम लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं कि देश में लोगों की आमदनी नहीं बढ़ रही है और महंगाई लगातार आसमान छू रही है।
खुदरा महंगाई दर पहले ही 14 महीने के उच्चतम स्तर है। अब साबुन, शैंपू जैसी हर दिन इस्तेमाल होने वाली चीज़ें और महंगी होने जा रही हैं।
पढ़ें :- आजाद भारत में पहली बार 'सूट-बूट वाली मोदी सरकार' ने इनकम टैक्स को कॉर्पोरेट टैक्स से ज्यादा कर दिया : सुप्रिया श्रीनेत
सरकार को प्राथमिकता के आधार पर… pic.twitter.com/XHvFCPjioP
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 9, 2025
वहीं, जीएसटी को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने जयपुर में प्रेस कॉफ्रेंस की। उन्होंने कहा, देश के मिडिल क्लास और गरीब तबके को GST से सबसे ज्यादा चोट पहुंची है। साल 2021-22 में 64% GST का कलेक्शन देश की 50% आबादी से आया। आजाद हिंदुस्तान में पहली बार खेती-किसानी से जुड़े सामानों पर GST लगा दी गई। किसानों के साथ ऐसा अन्याय कभी किसी सरकार ने नहीं किया।
नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन GST लगाकर किसानी में लागत दोगुनी कर दी। दुनिया के एक्सपर्टस भारत के GST सिस्टम को नहीं समझ पाए। PM के मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे अरविंद सुब्रमण्यम ने GST को राष्ट्रीय त्रासदी बताया था। यही नहीं, स्व. डॉ. मनमोहन सिंह जी ने साल 2017 में कहा था कि बिना देखभाल और पर्याप्त तैयारी के लागू की जा रही GST गरीब और मध्यम वर्ग को लूटने की नीति है।
पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने केवेंटर्स के युवा संस्थापकों से पूछा, आप नई पीढ़ी और नए बाज़ार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं?