नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने “आधी आबादी” को सम्मान देते हुए अपने संदेश में लिखा कि महिलाएं हमारी समाज की रीढ़ हैं। उन्होंने अपने सोशल एकाउंट एक्स पर किए मैसेज में लिखा कि महिलाओं की शक्ति, उनका लचीलापन और उनकी आवाज हमारे देश के भविष्य को आकार देती है।
पढ़ें :- Video-राहुल गांधी के रायबरेली दौरे से पहले पोस्टर वार शुरू, बीजेपी बोली-'तुम जातिवाद से तोड़ोगे, हम राष्ट्रवाद से जोड़ेंगे'
Women are the backbone of our society. Their strength, resilience, and voice shape our nation’s future.
On this International Women's Day, I stand with you and for you—committed to breaking every barrier until every woman is free to shape her own destiny, chase every dream, and… pic.twitter.com/7ZGpaMu7kz
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 8, 2025
पढ़ें :- राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर जाकर पहलगाम हमले के घायलों से मुलाकात की लेकिन मोदी जी न तो सर्वदलीय बैठक में पहुंचे और न ही कश्मीर गए : खरगे
शुभकामना संदेश देते हुए कांग्रेस लीडर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा कि महिलाएं हमारे समाज की रीढ़ हैं। नारी जगत की शक्ति, उनका लचीलापन और उनकी आवाज हमारे देश के भविष्य को आकार देती है। कांग्रेस नेता ने लिखा कि “मैं आपके साथ और आपके लिए खड़ा हूं । हर बाधा को तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हूं जब तक कि हर महिला अपने भाग्य को आकार देने, हर सपने का पीछा करने और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए स्वतंत्र न हो जाए।
इससे पहले वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Congress MP from Wayanad Priyanka Gandhi) ने महिलाओं को सम्मान देते हुए कहा कि आज महिलाओं के लिए हर क्षेत्र में उनके रोल को बढ़ाने की जरूरत है। प्रियंका ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि महिलाएं अगर मजबूत होंगी तो देश और मजबूत होगा।
देश भर की हमारी सभी बहनों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आजादी की लड़ाई से लेकर देश के निर्माण तक- महिलाओं ने हर क्षेत्र में हमेशा बढ़-चढ़कर भागीदारी की है और अपनी शक्तिशाली नेतृत्व क्षमता को साबित किया है। आज महिलाओं की भूमिका व भागीदारी को और ज्यादा…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 8, 2025
पढ़ें :- राहुल गांधी ने श्रीनगर में दहाड़े, कहा- आतंकी कुछ भी कर लें, हम उन्हें हरा देंगे
अपने सोशल साइट एक्स पर अपने संदेश में प्रियंका ने लिखा कि “हैप्पी इंटरनेशनल वुमेन डे” पर देश की सभी बहनों को बधाई। आजादी के संघर्ष के दिनों से लेकर अब तक हमारी बहनों ने राष्ट्र निर्माण में बहुत संघर्ष करते हुए बेहतरीन काम किया। हरेक क्षेत्र में नारी शक्ति ने अपनी मेहनत और लीडरशिप का लोहा मनवाया है। आज जरूरत है कि उनकी भूमिका में और विस्तार किया जाए। महिलाओं के आगे बढ़ने से देश आगे बढ़ेगा और उसकी खूबसूरती बढ़गी।
"Awake, Arise and Educate. Smash Traditions. Liberate."
~ Savitribai Phule
National transformation begins with gender equality. Women, through their wisdom, dedication, and strength are powerful agents to reshape societies.
Greetings on #InternationalWomensDay2025 ! pic.twitter.com/kmXyNnfU73
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, बोले- सिंधु जल समझौता यहां के लोगों के लिए सबसे गलत दस्तावेज, हम हमेशा रहे विरोधी
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 8, 2025
कांग्रेस प्रेसीडेंट मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने महिला दिवस पर शुभकामना देते हुए एक्स पर लिखा कि कि महिलाएं अपनी बुद्धिमता, समर्पण और शक्ति के माध्यम से समाज को नया स्वरूप देने वाली शक्तिशाली एजेंट हैं। समाज सुधारक सावित्री बाई फुले के विचारों को उद्धृत करते हुए खरगे ने संदेश में लिखा- जागो, उठो और शिक्षित बनो। परंपराओं को तोड़ो। आज़ाद बनो। का नारा बुलंद किया। खरगे ने लिखा कि राष्ट्रीय परिवर्तन लैंगिक समानता से शुरू होता है। महिलाएं अपनी बुद्धि, समर्पण और शक्ति के माध्यम से समाज को नया आकार देने वाली शक्तिशाली एजेंट हैं।