Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. अंतिम पंघाल पर IOA का बड़ा एक्शन, तीन साल का बैन लगाएगा, अनुशासनहीनता का है आरोप

अंतिम पंघाल पर IOA का बड़ा एक्शन, तीन साल का बैन लगाएगा, अनुशासनहीनता का है आरोप

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघाल (Antim Panghal) अपने मान्यता कार्ड से अपनी बहन को खेल गांव में प्रवेश दिलाने की कोशिश करके अपने लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। अंतिम पंघाल (Antim Panghal) को इस वजह से पहले IOA ने पेरिस छोड़ने का आदेश दिया। अब खबर ये सामने आ रही है कि अंतिम पर भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) तीन साल का बैन लगाएगा। अपनी बहन को धोखे से खेल गांव में घुसाने की वजह से उन्होंने भारतीय ओलंपिक दल (Indian Olympic Team) को शर्मसार किया।

पढ़ें :- Vinesh Phogat की हो सकती थी मौत! कोच का वजन घटाने की कोशिशों पर दिल दहलाने वाला खुलासा

अंतिम पंघाल पर लगाया जाएगा 3 साल का बैन

इसकी जानकारी 8 अगस्त को पीटीआई (PTI) को एक सूत्र ने दी है। अंतिम बुधवार यानी 7 अगस्त को महिलाओं की कुश्ती के 53 किग्रा भार वर्ग में अपना पहला मुकाबला हारने के बाद ओलंपिक से बाहर हो गई थीं, लेकिन खेल गांव में अपनी बहन को घुसाने की वजह से वह मुश्किल में फंस गईं है। भारतीय दल के एक सूत्र ने बताया कि उनके (अंतिम) भारत पहुंचने के बाद इस फैसले की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा अनुशासनात्मक उल्लंघन के बारे में संज्ञान में लाए जाने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (IOA)  ने उन्हें और उनके सहयोगी स्टाफ को वापस स्वदेश भेजने का फैसला किया। एक सूत्र ने कल रात खुलासा किया था, ‘कि उनकी बहन को दूसरे के नाम का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया और बयान दर्ज करने के लिए पुलिस थाने ले जाया गया।

पढ़ें :- विनेश फोगाट की CAS में अपील पर IOC अध्यक्ष थॉमस बाक का बयान; बोले- हम फैसले का पालन करेंगे
Advertisement