Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. लो सामने आ गयी iPhone 16 की लॉन्च डेट; कीमतों का भी होगा गया खुलासा!

लो सामने आ गयी iPhone 16 की लॉन्च डेट; कीमतों का भी होगा गया खुलासा!

By Abhimanyu 
Updated Date

Apple could launch iPhone 16 series on September 10: पिछले कई महीनों से एप्पल के आगामी स्मार्टफोन सीरीज यानी iPhone 16 सीरीज से जुड़ी जानकारियां सामने आती रही हैं, लेकिन अब जल्द ही इस सीरीज को लेकर यूजर्स का इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में एप्पल के लॉन्च इवेंट की डेट का खुलासा हो गया। जिसमें iPhone 16 सीरीज को पेश किए जाने की उम्मीद है।

पढ़ें :- iPhone 16 से लेकर MacBook तक, सस्ते में मिल रहे Apple प्रोडक्टस; चेक करें डिटेल्स

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, एप्पल 10 सितंबर को अपने iPhone 16 सीरीज लॉन्च इवेंट की मेजबानी करेगा। हालाँकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि यह कार्यक्रम कैलिफ़ोर्निया के एप्पल पार्क में स्टीव जॉब्स थिएटर में होगा। इस इवेंट में iPhone 16 सीरीज मुख्य आकर्षण होगी, जिसमें एआई के साथ पेश होगी। इसके अलावा, Apple वॉच सीरीज़ 10 और नई थर्ड-जेनेरेशन के AirPods समेत अन्य इकोसिस्टम प्रॉडक्ट को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लीक्स में iPhone 16 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमतों का भी खुलासा हुआ है।

लीक्स की मानें तो iPhone 16 के बेस मॉडल की कीमत 799 डॉलर यानी करीब 67,100 रुपये होगी। बड़े डिस्प्ले वाले iPhone 16 Plus की कीमत 899 डॉलर यानी लगभग 75,500 रुपये हो सकती है। iPhone 16 Pro के 256GB वैरिएंट की कीमत 1,099 डॉलर यानी लगभग 92,300 रुपये और फ्लैगशिप iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,199 डॉलर यानी लगभग 1,00,700 रुपये होने का अनुमान है।

Advertisement