IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बिकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल के 16वें सीजन में बेहद ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। 2022 में उन्होंने जिस तरह से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी वैसा कुछ 2023 में देखने को नहीं मिल रहा है। उनके बल्ले से इस सीजन में रन नहीं निकल रहा है। लिहाजा, टीम को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है। पिछले साल आईपीएल में 16 मैचों में 330 रन बनाने वाले फिनिशर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) जारी सीजन में 8 मैचों में 83 रन ही बना सके हैं।
पढ़ें :- IPL 2023 न खेलकर तीन खिलाड़ियों ने देश के लिए निभाया फर्ज, अब क्रिकेट बोर्ड ने दिया इनाम
आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को कई बार ऐसे मौके मिले, जब वो आखिरी ओवर में आरसीबी को अच्छी स्थिति में पहुंचा सकते थे लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको निराश किया। बैंगलोर के पिछले मैच में कोलकाता के खिलाफ टीम 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष कर रही थी और इस मैच में दिनेस 18 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो गए और साथी बल्लेबाज सुयश प्रभुदेसाई को रन आउट भी करवा दिया। कार्तिक के साथ ऐसा दूसरी बार हुआ है।
आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 0, 9, 1*, 0, 28, 7, 16 और 22 का स्कोर बनाया है। कार्तिक (Dinesh Karthik) 8 पारियों में सिर्फ तीन बार दहाई का आंकड़ा पार कर सके हैं। आरसीबी का मिडिल ऑर्डर अन्य टीमों की तुलना में कमजोर है, ऐसे में टीम को कार्तिक से काफी उम्मीद रहती है और इस वजह से फैंस अब उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।