IPL 2023: आईपीएल 2023 में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। गुरुवार कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें कोलकाता ने बेहतरीन तरीके से वापसी की और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 204 रन बनाए थे। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 17.4 ओवर में 123 रन पर सिमट गई।
पढ़ें :- IPL 2023 न खेलकर तीन खिलाड़ियों ने देश के लिए निभाया फर्ज, अब क्रिकेट बोर्ड ने दिया इनाम
अगर कोलकाता की बात करे तो उनकी शुरूआत काफी खराब रही। 89 रन पर उनकी पांच खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे। लेकिन रहमनुल्लाह गुरबाज (57), रिंकू सिंह (46) और शार्दुल ठाकुर (68) की पारियों की बदौलत कोलकाता 200 के पार पहुंच सकी। इस मैच को लेकर भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर का बयान आया और उन्होंने मनदीप सिंह पर निशाना साधा है।
कोलकाता के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले मनदीप अब तक इस टूर्नामेंट में कुछ खास करने में नाकामयाब रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर मनदीप के प्रदर्शन से प्रभावित नहीं दिखे हैं, क्योंकि वह पिछले आईपीएल में भी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। सुनील गावस्कर ने केकेआर के बल्लेबाज के बारे में कहा- वह हर बार एक फ्रेंचाइजी में जगह ढूंढ लेते हैं, लेकिन किसी के लिए भी उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं किया है।