Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2023: मैच से पहले धोनी से मिले ईशान किशन, रोहित शर्मा को सचिन ने दिए ये अहम टिप्स

IPL 2023: मैच से पहले धोनी से मिले ईशान किशन, रोहित शर्मा को सचिन ने दिए ये अहम टिप्स

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी, जबकि दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई और मुंबई के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एकदूसरे से मुलाकात की। मैच की पूर्व संधया पर ट्रेनिंग सेशन के दौरान चेन्नइ के कप्तान महेंद्र सिंह धेानी ने भी ट्रेनिंग से टाइम निकालकर मुंबई के खिलाड़ियों से मुलाकात की है।

पढ़ें :- आरसीबी को सीएसके के खिलाफ इतने रनों से चाहिए होगी जीत; समझें प्लेऑफ में पहुंचने का पूरा गणित
पढ़ें :- RCB vs CSK: गुजरात के बाद आरसीबी की उम्मीदें पर फिर सकता है पानी; मौसम ने बढ़ाई कोहली की टीम की टेंशन

इस दौरान मुंबई के खिलाड़ी ईशान किशन (Ishaan Kishan) से सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) बातचीत करते नजर आए। इसकी वीडियो भी सामने आई है। उधर, सचिन तेंदुलकर ने भी वानखेड़े स्टेडियम का दौरान किया और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा सहित खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते दिखे। साथ ही तेंदुलकर काफी देर तक रोहित को बैटिंग टिप्स भी देते दिखाई दिए। रोहित पिछले कुछ समय से बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहले मैच में वह 10 गेंदों में सिर्फ एक रन बना सके थे। चेन्नई की बात करें तो गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहला मैच गंवाने के बाद टीम ने बेहतरीन वापसी करते हुए लखनऊ सुपरजाएंट्स को 12 रन से हराया था। वहीं, मुंबई की टीम को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

 

 

पढ़ें :- राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, चेन्नई सुपर किंग्स करेगी गेंदबाजी; चेक करें दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
Advertisement