IPL 2024 Date : दुनिया की सबसे चर्चित क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) का हर साल फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में अगले सीजन की शुरुआत कब होगी, इसको लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्सुक हैं। इसी बीच आईपीएल सीजन 17 (IPL 2024) की तारीखों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है।
पढ़ें :- एक बांग्लादेशी कर रहा भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे में अंपायरिंग, BCB का दोहरा चरित्र आया सामने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है और फाइनल मैच 26 मई को खेला जाएगा। क्रिकबज़ की माने तो आईपीएल 2024 के लिए बीसीसीआई ने डेट फाइनल कर ली हैं। जिसके तहत आईपीएल के अगले सीजन का ओपनिंग मैच 22 मार्च को खेला जाना है और 26 मई को फाइनल मुकाबला आयोजित किया जाना है। इसके अलावा विमेन्स प्रीमियर लीग के मैच 22 फरवरी से 17 मार्च के बीच खेले जा सकते हैं।
हालांकि, बीसीसीआई की ओर से आईपीएल 2024 की तारीखों पर अभी अंतिम मुहर लगना बाकी है। बता दें कि आईपीएल 2024 के भारत में ही खेले जाने की पूरी संभावना है, लेकिन जिस वक्त टूर्नामेंट खेला जाएगा उस दौरान ही देश में लोकसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में बीसीसीआई आईपीएल शेड्यूल को जारी करने से पहले सरकार से भी चर्चा कर सकती है।