IPL Matches Today : आईपीएल 2024 में आज रविवार 28 अप्रैल को दो ब्लॉकबस्टर मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच भिड़ंत होने वाली है, जिसमें दोनों टीमें प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदें जिंदा रखने के लिए पूरा दमखम लगाने वाली हैं। दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेंगी। आइये जानते हैं कि आज ये दोनों मैच कब और कहां खेले जाएंगे और मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी?
पढ़ें :- Virat Kohli मेलबर्न में महिला पत्रकार की इस हरकत पर हुए आगबबूला; बेटी वामिका और बेटे अकाय से जुड़ा मामला
गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच, कब और कहां खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच, रविवार 28 अप्रैल 2024 को दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच, कब और कहां खेला जाएगा?
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच, रविवार 28 अप्रैल 2024 को शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। यह मैच चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
पढ़ें :- मैं थोड़ा भावुक हो गया...आर अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद विराट कोहली ने कहीं ये बातें...
दोनों मैचों का लाइव टेलीकास्ट व लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
मैच का लाइव टेलीकास्ट, स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में देख सकेंगे। इसके अलावा मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग, मोबाईल या लैपटॉप यूजर्स के लिए जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।