IPL Matches Today : आईपीएल 2024 में आज रविवार 14 अप्रैल को दो ब्लॉकबस्टर मैच खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसर मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने होंगी। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि दोनों मैच कब और कहां खेले जाएंगे। साथ ही मैच को लाइव कहां देख पाएंगे।
पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच, कब और कहां खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच, रविवार 14 अप्रैल 2024 को दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच, कब और कहां खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच, रविवार 7 अप्रैल 2024 को शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे
दोनों मैचों का लाइव टेलीकास्ट व लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
दोनों मैचों का लाइव टेलीकास्ट, स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में देख सकेंगे। इसके अलावा मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग, मोबाईल या लैपटॉप यूजर्स के लिए जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।