IPL Teams Kite Match : देश के सभी राज्यों में मकर संक्रांति के पर्व को अलग नाम से जाना और मनाया जाता है। इसी क्रम में गुजरात में हर साल मकर संक्रांति में पतंगबाजी जबर्दस्त क्रेज देखने को मिलता है। इस समय प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय काइट फ़ेस्टिवल का आयोजन किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, अहमदाबाद में आईपीएल की टीमों के बीच पतंगबाजी का मुकाबला आयोजित किए गया।
पढ़ें :- एक बांग्लादेशी कर रहा भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे में अंपायरिंग, BCB का दोहरा चरित्र आया सामने
मकर संक्रांति के अवसर पर गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट ग्राउंड पर अंतराष्ट्रीय पतंग दिवस मनाया गया। जिसमें आईपीएल टीमों की पतंगें एक-दूसरे को काटने के लिए उड़ाई गयी। आईपीएल की 10 टीमों की बीच में कुल 3 राउंड का मुक़ाबला खेला गया। हर राउंड में टीमों को अंक दिये गए। वहीं, इस मुकाबले में सन राइजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी। जबकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उपविजेता रहा।