Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. IPS अनुकृति शर्मा बुजुर्ग महिला के लिए बनीं मसीहा, कुछ ऐसा किया काम की हो रही हैं चारो तरफ तारीफें, जानिए मामला

IPS अनुकृति शर्मा बुजुर्ग महिला के लिए बनीं मसीहा, कुछ ऐसा किया काम की हो रही हैं चारो तरफ तारीफें, जानिए मामला

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बुलंदशहर के औरंगाबाद से दिल को सुकुन देने वाली खबर सामने आयी है। खाकी पुलिस का बेहद खूबसूरत चेहरा देखने को मिला। ये बेहतरीन और खूबसूरत काम किया है एएसपी अनुकृति शर्मा ( Anukreethy Sharma) ने। हर कोई खाकी वर्दी की तारीफ कर रहा है।

पढ़ें :- INDIA की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा: राहुल गांधी

एएसपी अनुकृति शर्मा ( Anukreethy Sharma)  और बुलंदशहर पुलिस की चारो तरफ खूब तारीफें हो रही है। एएसपी अनुकृति शर्मा ( Anukreethy Sharma)  एक बुजुर्ग महिला के घर को रौशन कर बकरीद का तोहफा देकर चर्चा में हैं।

एएसपी अनुकृति शर्मा का दिल पसीज गया

औरंगाबाद की रहने वाली बेसहारा बुजुर्ग महिला नूरजहां ने मिशन शक्ति में बिजली की समस्या को लेकर गुहार लगाई थी। बुजुर्ग महिला का दुखड़ा सुनकर एएसपी अनुकृति शर्मा ( Anukreethy Sharma)  का दिल पसीज गया।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: तेजस्वी यादव बोले-प्रधानमंत्री महंगाई का 'म' और बेरोजगारी का 'ब' नहीं बोल रहे

बुजुर्ग महिला की आंखों में खुशी की चमक आ गई

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: पांचवे चरण के लिए कल होगी वोटिंग, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

उन्होंने बुजुर्ग महिला के आशियाने को रौशन करने के लिए धनराशि एकट्ठा की। बकरीद से पहले ही सोमवार को नूरजहां को बिजली का तोहफा दे दिया। अपने आशियाने को रौशन देख बुजुर्ग महिला की आंखों में खुशी की चमक आ गई।

नूरजहां के घर बिजली की सप्लाई चालू हो गई

नूरजहां ने मिशन शक्ति के तहत एएसपी अनुकृति शर्मा ( Anukreethy Sharma)  से घर में बिजली कनेक्शन न होने की शिकायत की थी।एएसपी ने बुजुर्ग महिला की शिकायत को सुनकर अश्वासन दिया।पुलिस कर्मियों ने आवश्यक धनराशि एकट्ठा करके नूर जहां के घर का बिजली कनेक्शन करा दिया।सोमवार को नूरजहां के घर बिजली की सप्लाई चालू हो गई। अपने घर में लाइट पंखा चलता देख नूरजहां की आंखे छलक उठीं।

Advertisement