Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. iQOO के फ्लैगशिप फोन Neo 9S Pro की इस दिन होगी एंट्री; कंपनी ने लॉन्च डेट से उठाया पर्दा

iQOO के फ्लैगशिप फोन Neo 9S Pro की इस दिन होगी एंट्री; कंपनी ने लॉन्च डेट से उठाया पर्दा

By Abhimanyu 
Updated Date

iQOO Neo 9S Pro Launch Date: iQOO अपने अपकमिंग फ्लैगशिप फोन Neo 9S Pro के लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। यह फोन 20 मई 2024 को घरेलू मार्केट (चीन) में एंट्री करेगा। इस फोन को टीजर में स्पॉट किया गया है। जिसमें नए फोन के चिपसेट को लेकर भी जानकारी दे दी है।

पढ़ें :- QD Mini LED TV : क्यूडी मिनी एलईडी टीवी में मिलता है बेहतरीन पिक्चर और साउंड क्वालिटी , TCL ने किया लॉन्च

आईकू के नए स्मार्टफोन को मीडियाटेक के लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट यानी MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।  iQOO Neo 9S Pro का डिजाइन Neo 9 Pro जैसा नजर आया है और फोन के बैक में पैटर्न दिया गया है। फोन को नए वाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश करेगी।

iQOO Neo 9S Pro के अन्य संभावित फीचर्स

नए फोन को 6.78 इंच 2800×1260 पिक्सल, 1.5K एमोलेड,1400 nits पीक ब्राइटनेस और 144Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ मार्केट में उतारे जाने की उम्मीद है। फोन को MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट के साथ लाया जाएगा। फोन में 50MP प्राइमरी और 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिये जाने की संभावना है। इसके अलावा 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल सकता है। पावर के लिए 120W ultra-fast चार्जिंग फीचर के साथ 5160mAh बैटरी दी जा सकती है।

पढ़ें :- Indian Army Day : PM मोदी ने INS सूरत, नीलगिरि और वाघशीर युद्धपोत राष्ट्र को समर्पित किया, जानें इनकी ताकत
Advertisement