Iraq : इराकी राजधानी बगदाद के उत्तर में सलाहुद्दीन प्रांत में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में कुर्दिस्तान क्षेत्रीय सरकार की सेना पेशमर्गा के दो कर्नल सहित तीन सदस्यों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार, यह बम इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह द्वारा पूर्वी सलाहुद्दीन के तुज खुरमातु शहर के पास लगाया गया था।
पढ़ें :- कंजर्वेटिव पार्टी सांसद प्रीति पटेल ने की मांग, कहा- चीन को राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम सूची में शामिल करे सरकार
बम उस समय फट गया जब इराकी सेना और पेशमर्गा का संयुक्त गश्ती दल उसके पास से गुजरा। विस्फोट में तीन इराकी सैनिक भी घायल हो गए। 2017 में आईएस की हार के बाद से इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है। हालाँकि, आईएस के बचे हुए आतंकवादी शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और बीहड़ क्षेत्रों में घुस आए हैं और सुरक्षा बलों तथा नागरिकों के खिलाफ लगातार छापामार हमले कर रहे हैं।