Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Ishaan Kishan: घरेलू क्रिकेट में जमकर चला ईशान किशन का बल्ला, जड़ा शतक

Ishaan Kishan: घरेलू क्रिकेट में जमकर चला ईशान किशन का बल्ला, जड़ा शतक

By शिव मौर्या 
Updated Date

Ishaan Kishan:  भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी की है। उन्होंने झारखंड के लिए खेलते हुए शानदार शतक जड़ा है। मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे बुची बाबू टूर्नामेंट में ईशान किशन का बल्ला खूब चला। इस मैच में झारखंड का नेतृत्व कर रहे ईशान किशन दूसरे दिन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

इसके बाद उन्होंने टीम के लिए अच्छी पारी खेलनी शुरू की। उन्होंने 61 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। इसके बाद उनक बल्ला तेज चलने लगा और उन्होंने 86 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। ईशान ने इस दौरान 39 गेंदों के अंतर पर नौ छक्के लगाए। ईशान की पारी के दम पर ही झारखंड ने मध्य प्रदेश के खिलाफ मजबूती हासिल कर ली है।

बता दें कि, पिछले साल तक ईशान किशन ​क्रिकेट के सभी प्रारूप में टीम इंडिया का हिस्स थे लेकिन 2023 सीजन के खत्म होने के दौरान उन्होंने लगातार यात्रा करने का हवाला देते हुए ब्रेक की मांग की थी। इसके बाद ईशान भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए। यहां तक कि उन्हें जून में हुए टी20 विश्व कप के लिए भी टीम में नहीं चुना गया।

बता दें कि, टीम इंडिया के लिए आखिरी बार ईशान किशन पिछली बार खेले थे। उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2023 में टी20 मैच खेला था। पिछले साल जुलाई में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था। इससे पहले, ईशान को अगले महीने शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी के लिए भारत-डी टीम में विकेटकीपर के तौर पर चुना गया था। इस टीम की अगुआई श्रेयस अय्यर करेंगे।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
Advertisement