Israel : लेबनान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच दक्षिणी लेबनान से इजरायल की ओर 50 रॉकेट दागे गए। मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच इजरायल के आयरन डोम डिफेंस सिस्टम ने रॉकेट हमले को रोक दिया। खबरों के अनुसार,हिजबुल्लाह ने गाजा में फिलिस्तीनी गांवों पर इजरायली हमलों का बदला लेने के लिए एक इजरायली बस्ती बेत हिलेल पर हमले की जिम्मेदारी ली। हिजबुल्लाह के बयान में फिलिस्तीनियों के प्रति समर्थन व्यक्त किया गया और काफ्र किला और डेयर सिरयान पर इजरायली हमलों से हुई चोटों की निंदा की गई। इजरायल ने अभी तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
पढ़ें :- बांग्लादेश क्रिकेट में भूचाल, अब क्रिकेटरों ने किया विद्रोह, BPL का बॉयकाट, BCB डायरेक्टर नज़मुल इस्लाम के इस्तीफे की मांग
हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि उसने एक नई इजरायली बस्ती, बेत हिलेल पर रॉकेट से हमला किया। यह गाजा में फिलिस्तीनी गांवों पर इजरायल के हमलों के जवाब में है , जिसमें नागरिक घायल हुए हैं। हिजबुल्लाह फिलिस्तीनी लोगों और उनके प्रतिरोध का समर्थन कर रहा है।