Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel : दक्षिणी लेबनान से इजरायल की ओर दागे गए 50 रॉकेट , आयरन डोम ने इंटरसेप्ट किया

Israel : दक्षिणी लेबनान से इजरायल की ओर दागे गए 50 रॉकेट , आयरन डोम ने इंटरसेप्ट किया

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Israel : लेबनान और  इजरायल   के बीच बढ़ते तनाव के बीच दक्षिणी लेबनान से  इजरायल   की ओर 50 रॉकेट दागे गए। मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच इजरायल के आयरन डोम डिफेंस सिस्टम ने  रॉकेट हमले को रोक दिया।  खबरों के अनुसार,हिजबुल्लाह ने गाजा में फिलिस्तीनी गांवों पर इजरायली हमलों का बदला लेने के लिए एक इजरायली बस्ती बेत हिलेल पर हमले की जिम्मेदारी ली। हिजबुल्लाह के बयान में फिलिस्तीनियों के प्रति समर्थन व्यक्त किया गया और काफ्र किला और डेयर सिरयान पर इजरायली हमलों से हुई चोटों की निंदा की गई। इजरायल ने अभी तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि उसने एक नई इजरायली बस्ती, बेत हिलेल पर रॉकेट से हमला किया। यह गाजा में फिलिस्तीनी गांवों पर इजरायल के हमलों के जवाब में है , जिसमें नागरिक घायल हुए हैं। हिजबुल्लाह फिलिस्तीनी लोगों और उनके प्रतिरोध का समर्थन कर रहा है।

Advertisement