Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel Attack on Lebanon : इजरायल ने मध्य बेरूत पर की बमबारी , हवाई हमले में 6 की मौत

Israel Attack on Lebanon : इजरायल ने मध्य बेरूत पर की बमबारी , हवाई हमले में 6 की मौत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel Attack on Lebanon: मिडिल ईस्ट में ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष गहराता जा रहा है। इजरायल ने गुरुवार की सुबह लेबनान में मध्य बेरूत पर बमबारी की, जिसमें कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। इजरायल ने कहा कि उसने बेरूत पर सटीक हवाई हमला किया। लेबनान पर इजरायल की ओर से किए गए ताजा हमलों से एशियाई बाजारों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।

पढ़ें :- कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटर गिरा, 30 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका

खबरों के मुताबिक, सुरक्षा सूत्र ने कहा कि इजरायल ने संसद के करीब मध्य बेरूत के बाचौरा क्षेत्र में एक इमारत को निशाना बनाया। यह बेरूत के केंद्र के करीब पहला इज़रायली हमला है – लेबनान की संसद से कुछ ही मीटर की दूरी पर। दक्षिणी उपनगर दहिह में लक्ष्यों के खिलाफ रात भर में पाँच अन्य हवाई हमले हुए।

लेबनान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि कम से कम 6 लोग मारे गए हैं और 7 घायल हो गए हैं। लेबनान के सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, 3 मिसाइलों ने दहियाह के दक्षिणी उपनगर को भी निशाना बनाया, जहां पिछले सप्ताह हिज्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की हत्या हुई थी, और जोरदार विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। बुधवार को दक्षिणी उपनगरों में एक दर्जन से अधिक इजरायली हमले हुए।

लेबनान में लगभग एक वर्ष से जारी सीमापार लड़ाई में 1,900 से अधिक लोग मारे गए हैं और लगभग 9,000 घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकांश मौतें पिछले दो सप्ताहों में हुई हैं।

पढ़ें :- Los Angeles Fire: लॉस एंजेलिस में लाख कोशिश के बाद भी आग पर क्यों नहीं पाया जा सका है काबू, सामने आ रही ये बड़ी वजह
Advertisement