Israel-Gaza War : इजरायली सेना ने गाजा पर लड़ाकू विमानों से मिसाइलों की बारिश करते हुए हमास के 100 से ज्यादा आतंकी ठिकानों को राख कर दिया। बीते 24 घंटे में इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाने में बारूद बरसाये। खबरों के अनुसार, इजरायल की वायुसेना ने अपने एक्स हैंडल पर गाजा पर इस घातक हमले की जानकारी साझा की है। इजरायल ने यह हमला ऐसे वक्त में तेज किया है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गाजा में 60 दिनों का सीजफायर जल्द लागू करवाने के लिए हमास पर दबाव बना रहे हैं। वहीं उन्होंने इजरायल द्वारा युद्ध विराम प्रस्ताव स्वीकार करने का दावा किया है।
पढ़ें :- सूडान में पैरामिलिट्री RSF ने किंडरगार्टन पर किया बड़ा ड्रोन हमला, 43 बच्चों समेत 79 नागरिकों की मौत
इजरायली वायुसेना ने हमास आतंकवादी ठिकानों पर किए हमले
आईएएफ ने एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा, “पिछले 24 घंटों के दौरान, वायु सेना ने गाजा पट्टी में 100 से अधिक आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए। जमीनी बलों को समर्थन देने के तहत जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया, उनमें आतंकवादी, बारूदी सुरंगों से लैस इमारतें, हथियार भंडारण केंद्र, एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्च पोजिशन, युद्ध सुरंगें और अन्य आतंकी ढांचे शामिल थे।”