Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel–Hamas war : मिस्र के राष्ट्रपति ने गाजा सीमा खोलने की दी परमीशन, जरूरी सामान लेकर जाएंगे 20 ट्रक

Israel–Hamas war : मिस्र के राष्ट्रपति ने गाजा सीमा खोलने की दी परमीशन, जरूरी सामान लेकर जाएंगे 20 ट्रक

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel–Hamas war : इजरायल की ओर से गाजा पट्टी पर किए जा रहे हमलों से हमास के तेवर ढीले पड़ गए हैं। इससे पहले हमास ने इच्छा जताई थी कि वह इजरायल के बंधकों के अलावा सभी देशों के नागरिकों को छोड़ देगा अगर इजरायल अपनी जेलों में बंद फिलिस्तीनियों को रिहा कर दे। दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति गाजा पट्टी के लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचाने के वास्ते 20 ट्रकों को अनुमति देने के लिए गाजा में अपनी सीमा को खोलने पर सहमत हो गए हैं।

पढ़ें :- Israel–Hamas war : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल को दी चेतावनी, राफा पर हमला किया तो हथियारों की सप्लाई नहीं

बाइडन ने कहा कि उन्होंने इजराइल की अपनी यात्रा के बाद मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से बात की, जहां देश के नेता मानवीय सहायता की अनुमति देने पर सहमत हुए। सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी को सील कर दिया था और यहां के 23 लाख लोगों के लिए भोजन, पानी, दवा और ईंधन की आपूर्ति को रोक दिया।

व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा कि आगामी दिनों में लोगों तक मानवीय सहायता पहुंच पाएगी।

Advertisement