Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel Hamas War : इजरायल ने गाजा मस्जिद पर किया हमला , 18 लोगों की मौत

Israel Hamas War : इजरायल ने गाजा मस्जिद पर किया हमला , 18 लोगों की मौत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel Hamas War : इजरायल और हमास के   बीच चल रहे युद्ध को एक साल पूरे हो रहे हैं। गाजा और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इजरायल  हमास पर हवाई हमले कर रहा है। खबरों के अनुसार, ताजा हमलों में रविवार तड़के गाजा मस्जिद पर इजरायली एयर स्ट्राइक में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों अन्य घायल हो गए हैं।

पढ़ें :- Yemen Houthi rebels : हुती विद्रोहियों ने अमेरिका निर्मित एक और ड्रोन को मार गिराने का किया दावा

इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने “हमास के आतंकवादियों पर सटीक हमला किया, जो डेर अल बलाह के क्षेत्र में ‘शुहादा अल-अक्सा’ मस्जिद के रूप में काम कर रही थी और इसके अंदर हमास का कमांड सेंटर और नियंत्रण केंद्र चल रहा था।

अल-अक्सा शहीद अस्पताल(Al-Aqsa Martyrs Hospital)  ने एक बयान में बताया कि ‘देर अल-बला’ (‘Deir al-Balah’)शहर में स्थित अस्पताल के समीप मस्जिद में शरण लेने वाले विस्थापित लोगों पर हमला किया गया।  खबरों के अनुसार, ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक पत्रकार ने अस्पताल के मुर्दाघर में शवों की गिनती की। अस्पताल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि सभी मृतक पुरुष थे। दो अन्य पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं। फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन ताजा हमलों से गाजा में फिलिस्तीनियों की मृतक संख्या अब 42,000 के करीब पहुंच गयी है। मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि इनमें से कितने आम नागरिक और आतंकवादी हैं, लेकिन मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

दूसरी तरफ हजारों इजरायली नागरिकों के मारे जाने और बंधक बनाए जाने के बाद से इजरायल ने हमास के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है।

पढ़ें :- Israeli Airstrikes : पेजर ब्लास्ट के बाद लेबनान में मचा कोहराम , इजरायल ने 6 शहरों पर किया एयर स्ट्राइक
Advertisement