Israel Hamas War : इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच इजरायली सेना ने मंगलवार को गाजा पट्टी के दक्षिणी क्षेत्र राफा सीमा पर हमला किया। इजरायली नेताओं ने गाजा पट्टी के रफा शहर में एक सैन्य अभियान को मंजूरी दे दी है। खबरों के अनुसार, इजरायली टैंकों ने राफा सीमा पर हमला किया और इस क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले लिया है और फिलिस्तीनियों को सीमा पार जाने से रोका जा रहा है। इजरायल ने रफा में अपना नियोजित सैन्य आक्रमण शुरू कर दिया है।
पढ़ें :- हमास के हौंसले हुए पस्त! सभी बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार, युद्ध रोकने की कर रहा अपील
गाजा में जनरल अथॉरिटी फॉर क्रॉसिंग एंड बॉर्डर्स ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, राफा सीमा पार और केरेम शालोम दोनों में लोगों और मानवीय सहायता की आवाजाही बंद हो गयी है। इजरायली सेना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें एक टैंक सीमा के क्षेत्र पर हमला कर रहा है।इस बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की गयी अन्य तस्वीरों में राफा सीमा के प्रवेश द्वार पर एक इजरायली झंडा लहरा रहे हैं। दरअसल हमास ने सात महीने से चल रहे युद्ध को खत्म करने के उद्देश्य से मिस्त्र और कतर की मध्यस्थता में पेश किए गए सीजफायर प्रस्ताव को मंजूर कर लिया था।