Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel-Hamas War Live : इजरायल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन,इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को लगाया गले

Israel-Hamas War Live : इजरायल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन,इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को लगाया गले

By संतोष सिंह 
Updated Date

Israel-Hamas War Live : इजरायल हमास युद्ध (Israel-Hamas War) 12वें दिन भी जारी है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) तेल अवीव पहुंच चुके हैं। तेल अवीव एयरपोर्ट (Tel Aviv Airport) पर जो बाइडन ने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli PM Benjamin Netanyahu) , राष्ट्रपति इसाक हर्जोग और बेन गुरियन से मुलाकात की। ये सभी अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत करने पहुंचे थे। वहीं, बाइडन ने इजरायल के कई अधिकारियों से भी एयरपोर्ट पर मुलाकात की।

पढ़ें :- America : राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक दिन में कम की 1,500 लोगों की सजा, 39 को दी माफी

आईडीएफ ने अस्पताल पर हमले को लेकर जारी की ऑडियो रिकॉर्डिंग

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने हमास आतंकियों की ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की है, जिसमें गाजा अस्पताल (Gaza Hospital) में विस्फोट के लिए जिम्मेदार रॉकेट के बारे में बात की गई है।

फिलीस्तीन इस्लामिक जिहाद ने अस्पताल पर किया हमला : नाओर गिलोन

भारत में मौजूद इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन (Israeli Ambassador Naor Gillon) ने अस्पताल पर हुए रॉकेट हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अल अहली अस्पताल पर फिलीस्तीनी इस्लामिक जिहाद (Palestinian Islamic Jihad) के एक रॉकेट ने हमला किया है। उन्होंने हमारे बच्चों को मारने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपने ही बच्चों की हत्या कर दी। हमारे पास स्पष्ट सबूत हैं कि यह एक फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद रॉकेट था।

पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के कश पटेल को नियुक्त किया FBI का नया निदेशक, मीडिया को मानते हैं यूएस का सबसे बड़ा दुश्मन

नाओर गिलोन ने कहा कि हमास के आतंकियों ने जिन निर्दोष इजरायली नागरिकों अपहरण किया है, उनके साथ वे अत्याचार कर रहे हैं। हमास के आतंकी इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF)  के साथ सामना करने से डरते हैं। वो हम पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमें यह सुनिश्चित करने से कोई नहीं रोक पाएगा।

Advertisement