Israel Hezbollah War : इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच जंग जारी है। हिज्बुल्लाह ने ताजा हमले में लेबनान से इजरायल की इमारत पर ड्रोन अटैक किया है। खबरों के अनुसार, इस हमले के जरिए प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर को निशाना बनाने की कोशिश की है। हालांकि नेतन्याहू का घर सुरक्षित है। इजरायली सुरक्षा बलों ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि ड्रोन एक खुले इलाके में गिरा, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। इज़राइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने पुष्टि की कि तीन ड्रोन ने लेबनान से इज़राइली हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की, जिनमें से एक ने कैसरिया में एक इमारत पर हमला किया।
आईडीएफ का कहना है कि आज सुबह हाइफा क्षेत्र में बजने वाले वॉर्निंग सायरन लेबनान से दागे गए रॉकेट से बज उठे थे।
पढ़ें :- सीरिया में तख्तापलट का इजरायल उठा रहा फायदा; नेतन्याहू ने नक्शा बदलने के लिए बढ़ाया कदम
दूसरी तरफ गाजा में हमास के भूमिगत ठिकानों पर पिछले एक साल से हमला कर रही इजराइली सेना अब दक्षिणी लेबनान में चरमपंथी समूह हिजबुल्ला की भी सुरंगों और उसके अन्य ठिकानों को निशाना बना रही है। हमास ने इजराइल में पिछले साल हमला किया था जिसके बाद इजराइल ने गाजा में जवाबी कार्रवाई की और युद्ध शुरू हो गया।