Israel Hezbollah War : लेबनान का ईरान समर्थित सशस्त्र संगठन हिजबुल्ला (Armed organization Hezbollah) लगातार दो दिनों से इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। हिजबुल्ला ने इजरायल पर बड़ी संख्या में राकेट और ड्रोन से हमले किए। हिजबुल्ला अब तक इजरायली पर 250 से ज्यादा रॉकेट बरसा चुका है। वहीं उसकी तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि उसके रॉकेट और ड्रोन हमलों ने अब तक इजरायली सेना के 9 ठिकानों को अपना निशाना बनाया है।
पढ़ें :- Israel Hezbollah War : इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ को मार गिराने की पुष्टि की
हिजबुल्ला ने इजराइल से लड़ाई तेज कर दिया है। इसके पहले इजरायली एयर स्ट्राइक में मंगलवार को हिजबुल्ला कमांडर अबू तालेब की मौत हो गई। इसी के जबाव में जवाब में हिजबुल्ला द्वारा ये हमले किए जा रहे है। हिजबुल्ला और इजरायल के बीच लड़ाई पिछले साल अक्टूबर, 2023 से चल रही है लेकिन हिजबुल्ला कमांडर की मौत के बाद अब ये लड़ाई तेज हो गई है।
एयर स्ट्राइक में हुई हिजबुल्लाह के कमांडर की मौत
मंगलवार (12 जून) को इजरायल की तरफ से दक्षिणी लेबनान में एयर स्ट्राइक की गई थी। जिसमें की हिजबुल्लाह के सीनियर कमांडर सामी अब्दुल्ला उर्फ अबू तालेब की मौत हो गई थी। जिसकी पुष्टि खुद हिजबुल्लाह ने की। इजरायल की तरफ से ये हमले दक्षिणी लेबनान के Jouaiyya और Abdullah में किए गए थे। खबरों के मुताबिक इजरायल और हमास के बीच जबसे युद्ध चल रहा है तब से इस युद्ध में सामी की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।
हमलों का डटकर सामना कर रहा है इजरायल
इजरायल में लगातार एक के बाद एक हिजबुल्लाह की तरफ से अटैक किए जा रहे हैं। जिनका सामना इजरायली सेना डटकर कर रही है। इजरायल ने अपनी पूरी ताकत लगा रही है। अभी तक इजरायली सेना ने कई ड्रोन और रॉकेट को रोक दिया है। लेकिन कुछ ड्रोन और रॉकेट को रोकने में इजरायल विफल रहा है।