Israel-Iran War : ईरान के साथ युद्ध जैसे हालात के बीच में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बड़ा फैसला लेना पड़ा है। इस बार उन्हें देश और परिवार के बीच संतुलन साधना पड़ा। लगातार युद्ध जैसी विभीषिका सामना कर रहे पीएम नेतन्याहू अपने बेटे की शादी स्थगित कर दी है। खबरों के अनुसार, नेतन्याहू के बेटे अवनेर नेतन्याहू सोमवार को अमित यार्डेनी से शादी करने वाले थे। यह पहला मौका नहीं है जब अवनेर और यार्डेनी की शादी में रोड़ा अटका है, इससे पहले भी इजरायल में बने हालातों की वजह से शादी टाली जा चुकी है।
पढ़ें :- बांग्लादेश क्रिकेट में भूचाल, अब क्रिकेटरों ने किया विद्रोह, BPL का बॉयकाट, BCB डायरेक्टर नज़मुल इस्लाम के इस्तीफे की मांग
विरोधी नाराज
दरअसल, नेतन्याहू के बेटे की शादी से कुछ सरकार विरोधी लोग नाराज भी थे। उन्होंने नेतन्याहू परिवार की इस बात के लिए निंदा भी की थी कि गाजा पट्टी में इजरायली बंधकों के रहते हुए भी भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा जब नेतन्याहू परिवार बड़े जश्न की तैयारी कर रहा था तब शुक्रवार को इजरायल ने ईरान के खिलाफ बड़ा हमला कर दिया किया। ईरान ने भी पलटवार करते हुए इजराइल में मिसाइलें बरसाई। जिसके बाद इजरायल में आपातकाल जैसे हालात पैदा हो गए। कई सरकार विरोधी संगठनों ने चेतावनी भी दी थी कि वो तेल अवीव के उत्तर में किबुत्ज याकुम में अपस्केल रोनित के फार्म इवेंट हॉल में विवाह स्थल के पास प्रदर्शन करेंगे। इसी स्थान पर अवनेर और यार्डेनी से शादी होनी थी। सुरक्षा के मददेनजर इजरायली पुलिस ने आयोजन स्थल के 100 मीटर के दायरे में लोहे के अवरोधक और कांटेदार तार की बाड़ लगा दी थी। फिलहाल,एक बार फिर अवनेर की शादी का समारोह टल चुका है।