Israel-Iran War : इजरायल- ईरान के बीच जारी संघर्ष खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। दोनों देश एक दूसरे पर ताबातोड़ हमला कर रहे हैं। बम बारूद के धमाकों के बीच ईरान ने इजरायल को अमेरिका का चेतावनी दी है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अमेरिका इजराइल के साथ युद्ध में सक्रिय रूप से शामिल होता है तो यह ‘‘सभी के लिए बेहद खतरनाक’’ होगा। दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी सैन्य भागीदारी पर विचार कर रहे हैं।
पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
अराघची ने युद्ध में अमेरिका की पोजीशन को लेकर कहा कि ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा।’’ अराघची ने यह बात जिनेवा से वार्ता के बाद लौटते समय इस्तांबुल में पत्रकारों से बातचीत में कही। हालांकि इस बातचीत में कोई कूटनीतिक सफलता हासिल नहीं हो सकी।
वार्ता समाप्त होने पर अराघची ने कहा कि वह आगे की बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इजराइल की ओर से हमले जारी रहने के बीच तेहरान को अमेरिका के साथ बातचीत करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।