Israel: इजरायल अपने दुश्मनों से चुन चुन कर बदला ले रहा है। हिजबुल्लाह कमांडरों को ढेर करने में इजरायली सेना कामयाब होती जा रही है। इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को हमला (Israel Beirut Attack) कर हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को ढेर कर दिया। कमांडर हज मोहसिन उर्फ फउद शुकर (Hezbollah Commander Fuad Shukr Killed) का खात्मा कर इजरायल ने गोलान हाइट्स में 12 बच्चों की मौत का बदला ले लिया है।इजरायल इस लड़ाई में अपने मारे गए एक -एक नागरिकों का हिसाब बराबर ले रहा है।
पढ़ें :- India-China News : LAC से पीछे हटी भारत-चीन की सेना, दीवाली पर कराएंगे मुंह मीठा
हज मोहसिन उर्फ फउद शुकर आतंकी संगठन हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर था। फउद के खात्मे की पुष्टि इजरायली सेना के साथ ही हिजबुल्लाह ने भी की है। मारा गया कमांडर शुकर गोलान हाइट्स पर रॉकेट हमले के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। इस हमले में 12 मासूमों की जान चली गई थी।
बता दें कि लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायल के गोलन हाइट्स इलाके में शनिवार को एक फुटबॉल ग्राउंड पर रॉकेट से हमला कर दिया था. इस हमले में 12 बच्चों की मौत हो गई थी।