Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel-Iran war : मिसाइल हमले के बाद इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा, ‘ईरान ने बड़ी गलती की है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी’

Israel-Iran war : मिसाइल हमले के बाद इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा, ‘ईरान ने बड़ी गलती की है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी’

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel-Iran war : इज़रायल और ईरान के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। ईरान द्वारा इज़रायल पर सैकड़ों मिसाइलों के साथ हमले किए जाने के बाद इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी दी है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ईरान ने तेल अवीव पर हमला करके बहुत बड़ी गलती कर दी है। खबरों के अनुसार,  हमले के कुछ घंटों बाद नेतन्याहू ने कहा, ईरान… को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। जो भी हम पर हमला करेगा, हम उस पर हमला करेंगे।” उन्होंने अमेरिका के समर्थन के लिए उसे धन्यवाद दिया है।

पढ़ें :- Australia forest fires : ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भयावह आग , अब तक 40 घर तबाह; एक फायर फाइटर की गई जान

बुधवार को सुरक्षा कैबिनेट की बैठक की शुरुआत में बोलते हुए नेतन्याहू ने कहा, “ईरान ने बहुत बड़ी गलती की है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।” उन्होंने कहा कि इजरायल किसी भी हमले का जवाब जवाबी हमलों से देगा।

नेतन्याहू ने जाफ़ा में हुए एक अलग आतंकवादी हमले से प्रभावित लोगों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की, और इसे ईरान से जोड़ा। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, “मिसाइल हमले की तरह, इस आतंकवादी हमले के पीछे भी एक जानलेवा मार्गदर्शक हाथ था – यह तेहरान से आया था।”

Advertisement