Sourav Ganguly Spoke on the Booing of Fans : मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने के बाद से हार्दिक पंड्या लगातार फैंस के निशाने पर हैं। फैंस सोशल मीडिया पर हार्दिक को ट्रोल करने के साथ-साथ स्टेडियम में उनके खिलाफ हूटिंग करते नजर आए हैं। हालांकि, फैंस की इन हरकतों पर दिग्गज क्रिकेटर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारत के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पढ़ें :- ICC T20I Ranking Update: गेंदबाजी में अर्शदीप ने लगाई लंबी छलांग, ऑलराउंडर्स में हार्दिक का जलवा; जानें ताजा रैंकिंग का हाल
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि अगर हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया है तो इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। एक न्यूज एजेंसी से गांगुली ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उन्हें हार्दिक पंड्या को बूइंग करना चाहिए। फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया है। खेल में ऐसा ही होता है जब आप देश या राज्य की कप्तानी करते हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘अगर हम रोहित शर्मा को देखें तो उनका एक अलग ही क्लास है। एक कप्तान और खिलाड़ी के रूप में फ्रेंचाइजी और भारत के लिए उनका प्रदर्शन एक अलग स्तर पर रहा है। यह हार्दिक की गलती नहीं है कि उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया है।’
गांगुली से पहले भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज आर. अश्विन ने हार्दिक के खिलाफ फैंस की हूटिंग की थी। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम के दौरान फैन वार बंद करने की मांग की, उन्होंने कहा कि यह बहुत ज्यादा खराब हो रहा है। इसमें किसी की कोई भूमिका नहीं है। न तो फ्रेंचाइजी और न ही खिलाड़ी की इसमें कोई भूमिका है। मुझे लगता है कि जिम्मेदारी और दबाव फैंस पर है।’