Indians in Canada: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से ही भारत और कनाडा के रिश्तों में खटास आई है। कनाडा ने निज्जर की हत्या में भारतीयों का हाथ होने का आरोप लगाया था। हालांकि, कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार (Government of Canada) ने सोमवार को एक बड़ा फैसला लिया है, जिसका सीधा असर वहां पर बड़ी संख्या में रहने वाले भारतीय सिख समुदाय के लोगों पर पड़ेगा।
पढ़ें :- Justin Trudeau Resignation : कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफा, जाने कौन हो सकता है दावेदार?
दरअसल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau) ने सोमवार को अस्थाई नौकरी करने वाले विदेशियों की संख्या को घटाने का ऐलान किया है। ट्रूडो ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘हम कनाडा में कम वेतन वाले अस्थायी विदेशी श्रमिकों की संख्या कम कर रहे हैं। देश का लेबर मार्केट काफी बदल गया है। अब समय आ गया है कि हमारी कंपनियां कनाडाई श्रमिकों और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरियां दें।’
गौरतलब है कि कनाडा में रहने वाले विदेशियों में सबसे ज्यादा भारतीय सिख और छात्र हैं, जो वहां पर रह कर छोटे-मोटे कारोबार और कंपनियों में काम करते हैं। अब ट्रूडो के इस फैसले का असर कनाडा में कम सैलरी पर काम करने वाले अस्थाई विदेश कर्मचारियों पर पड़ेगा।