पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आज नौतनवा विकासखंड के बीआरसी केंद्र में तीन ब्लॉकों के दिव्यांग बच्चों को दिव्यांग उपकरण वितरित किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौतनवा ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया थे। दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम में जिला समन्वयक गणेश सिंह,राजेश सिंह, उमेश साहनी,एआरपी अभिषेक पांडे, कौशल शुक्ला,पत्थर गुप्ता, जितेंद्र साहनी, अनिल वर्मा, दुर्गेश पासवान, आनंद मिश्रा, चंद्रजीत गुप्ता, और गोविंद साहनी मौजूद रहे। इस अवसर पर निचलौल, लक्ष्मीपुर और नौतनवा ब्लॉकों के विभिन्न विद्यालयों के दिव्यांग बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों को उनकी जरूरत के अनुसार उपकरण प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि राकेश मद्धेशिया ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार और समाज का दायित्व है.कि दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में लाने के लिए हरसंभव सहयोग दिया जाए। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के आत्मविश्वास और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसे आयोजन दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करने और उनकी जरूरतों को पूरा करने में सहायक सिद्ध होंगे।
- हिन्दी समाचार
- उत्तर प्रदेश
- सरकार और समाज का दायित्व दिव्यांगो को मुख्यधारा से जोड़े–ब्लाक प्रमुख
सरकार और समाज का दायित्व दिव्यांगो को मुख्यधारा से जोड़े–ब्लाक प्रमुख
By विजय चौरसिया
Updated Date