BHAGALPUR: बेगूसराय जिले के बाद अब भागलपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां ट्रेन में एक चोर के मोबाइल चोरी करना पड़ा मंहगा। जिसके बाद से ट्रेन से मोबाइल लेकर भाग रहे चोर को पकड़ कर 5 किलो मीटर तक लटकाया रहा। उसकेट्रेन के अंदर खिंच लिया। यात्रियों ने चोर की जमकर धुनाई कर दी। इस घटना को देखकर लोगों को बेगूसराय वाली घटना याद आ गई।
पढ़ें :- एक सफल डॉक्टर की सबसे बड़ी पूंजी होती है-उसकी संवेदना...KGMU के स्थापना दिवस पर बोले सीएम योगी
बताया जा रहा है कि यह वीडियो भागलपुर वाली वीडियो की याददिला दी। जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
चलती ट्रेन में चोरी करना पड़ा महंगा, लोगों ने चोर को 5 किलोमीटर तक लटकाया रखा। जिसके बाद से लोगों ने चोर को ट्रेन के अंदर खींचकर जमकर मारा।
यह वीडियो भागलपुर बिहार का है। pic.twitter.com/azCXwyukjp— priya singh (@priyarajputlive) September 29, 2022