Benefits of applying alum and coconut oil: धूप, धूल और पॉल्युशन वजह से स्किन डल नजर आने लगती है। इसके अलावा अनहेल्दी फूड चाउमिन, बर्गर और पिज्जा से लेकर स्ट्रेस और देर रात तक जागना और सुबह देर तक सोना। इन सब का असर चेहरे पर नजर आने लगता है। जिसकी वजह से चेहरे पर दाग धब्बे और झुर्रियां डलनेस आदि नजर आने लगती है।
पढ़ें :- how to make toner for your skin type: घर में अपनी स्किन के अनुसार ऐसे बनाएं टोनर
ऐसे में फिटकरी और नारियल का तेल (alum and coconut oil) स्किन की कई समस्याओं (Skin problems) से छुटकारा दिला सकता है। फिटकरी में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते है, जो स्किन को टाइट करने और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। फिटकरी स्किन के कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करता है जिससे स्किन की झुर्रियां और फाइन लाइंस कम हो सकते है। स्किन जवां नजर आती है। साथ ही फिटकरी और नारियल तेल लगाने से स्किन के दाग धब्बों के साथ साथ मुहांसों से भी छुटकारा मिलता है।
फिटकरी और नारियल तेल लगाने के लिए पहले फिटकरी का छोटा टुकड़े को पीसकर पाउडर बना लें। अब इसमें एक चम्मच नारियल तेल मिला लें। अब इसे हल्के हाथों से लेकर चेहरे पर लगा लें। पांच से दस मिनट तक मसाज करें। फिर गुनगुने पानी से धो लें।
पढ़ें :- Masse ki Problem: चेहरे के मस्से से हैं परेशान तो फॉलो करें ये देसी नुस्खे
आप इसका टोनर भी बना सकती है। इसके लिए आधा कप पानी में थोड़ीसे फिटकरी घोल लें। अब इसमें कुछ बूंदे नारियल तेल की डाल लें। अब इस पानी को एक स्प्रे बॉटल में भरकर टोनर की तरह इस्तेमाल करें।