कई लोगो को स्वेटर मफलर या वूलेन कपड़े पहनने पर खुजली,रैशेज या दाने निकलने लगते है। कुछ लोगो को स्वेटर आदि पहनने पर एलर्जी होती है।ऐसे में अधिकतर लोगो को लगता है कि सर्दी की वजह से ऐसा हो रहा है। ऊनी कपड़ों की खासियत है कि इन्हें पहनने से हवा बॉडी में पास नहीं होती है और ठंड से बचाव होता है।
पढ़ें :- Skin allergies: शरीर में खुजली के साथ पड़ जाते है लाल चकत्ते या उछल आती है पित्ती, तो काम आएंगे ये घरेलू उपचार
वूलेन कपड़े पहनने से पहले कुछ बातें जरूर ध्यान में रखना चाहिए। ऊनी कपड़े स्वेटर आदि पहनने से पहले फुल स्लीव के कॉटन की इनर जरुर पहनें। इसके बाद वूलन का कपड़ा पहनें। इससे ऊनी कपड़े स्किन के सीधे संपर्क में नहीं आएंगे और रैशेज की समस्या नहीं होगी।
ऊनी कपड़े पहनने पर अधिक समस्या हो रही है तो स्किन में ड्राईनेस भी इसका एक कारण हो सकता है। ऐसे में ऊनी कपड़े पहनने से पहले शरीर पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें। इससे भी रैशेज या रेडनेस की दिक्कत नहीं होगी।
अगर स्किन पर काफी ज्यादा एलर्जी हो रही है तो ऑलिव ऑयल को लगाएं। इससे बॉडी पर लगाने से एलर्जी की दिक्कत नहीं होगी। इसके अलावा एक विटामिन ई युक्त नाइट क्रीम ले और उसे अपनी बॉडी और फेस को मॉइश्चराइजर जरूर करें।
आपको बता दें कि ऊनी कपड़ों में भी कई सारे फैब्रिक्स आते हैं। ऐसे में अपनी स्किन के हिसाब से ही ऊनी कपड़े पहनें। ऐसे ऊनी कपड़े नहीं पहनने चाहिए, जिसमें ज्यादा रोएं होते हों। स्किन से रोएं और स्वेटर के रोएं आपस में रगड़ खाने लगते हैं जिसकी वजह से खिंचाव पैदा होता है। ऐसे में रैशेज हो सकते हैं।