Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. itel S9 Pro : कम कीमत पर आईटेल ने 40 घंटे के प्लेबैक वाले इयरबड्स किए लॉन्च, AI-ENC फीचर भी मौजूद

itel S9 Pro : कम कीमत पर आईटेल ने 40 घंटे के प्लेबैक वाले इयरबड्स किए लॉन्च, AI-ENC फीचर भी मौजूद

By Abhimanyu 
Updated Date

itel S9 Pro : आईटेल ने लेटेस्ट itel S9 Pro इयरबड्स को भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। नए इयरबड्स के साथ 40 घंटे के प्लैबक टाइम का दावा किया गया है। इसके अलावा डिवाइस में 2 माइक एआई-ईएनसी यानी एनवायरमेंट नॉइज़ कैंसिलेशन सपोर्ट दिया गया है। सबसे अच्छी बात यह है कि कंपनी ने itel S9 Pro इयरबड्स की कीमत सिर्फ 799 रुपये रखी है।

पढ़ें :- 12GB RAM और 50MP कैमरे के साथ मोटोरोला का धांसू फोन लॉन्च; चेक करें कीमत और फीचर्स

itel S9 Pro इयरबड्स की खूबियों की बात करें तो इस डिवाइस में लंबी बैटरी लाइफ के साथ-साथ शानदार ऑडियो एक्सपीरिएंस मिलेगा। शानदार डिजाइन के साथ आने वाले इन इयरबड्स में 10mm बास बूस्ट ड्राइवर दिया गया है और इमर्सिव ऑडियो एडवेंचर मिलता है। इयरबड IPX5 वॉटर-रेसिस्टेंट डिजाइन के साथ आती है। यानी ये पानी और धूल से जल्दी खराब नहीं होगा। इसके अलावा, itel S9 Pro में ब्लूटूथ V5.3 सपोर्ट दिया गया है, जो 10 मीटर (30 फीट) तक कनेक्टिविटी प्रदान करता है।

आईटेल के नए इयरबड्स में 5ms की लेटेंसी मिलती है और प्रत्येक इयरबड में 40mAh बैटरी मिलती है, जबकि चार्जिंग केस 400mAh बैटरी के साथ आता है। डिवाइस में टाइप-सी चार्जिंग इंटरफेस दिया गया है। यूजर्स केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 100 मिनट नॉनस्टॉप म्यूजिक सुन पाएंगे। इसमें इन-इयर डिटेक्शन और वॉयस एक्टिवेशन की सुविधा मिलती है। itel S9 Pro ईयरबड्स गहरे नीले और नेबुला ब्लैक कलर ऑप्शन में आते हैं।

Advertisement