Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. जगदीप धनखड़ इस्तीफे पर नहीं करेंगे पुनर्विचार, न देंगे फेयरवेल स्पीच!

जगदीप धनखड़ इस्तीफे पर नहीं करेंगे पुनर्विचार, न देंगे फेयरवेल स्पीच!

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार से साफ इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने परिवार से सलाह-मशविरा कर यह फैसला लिया और पूरी तरह से स्वास्थ्य कारणों की वजह से इस्तीफा दिया है। आज वे राज्यसभा की चेयर पर नहीं दिखेंगे, और उन्होंने यह भी तय किया है कि वे फेयरवेल स्पीच नहीं देंगे।

पढ़ें :- बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के बाद शुरू हुआ खेल, नवनिर्वाचित पार्षदों को एकनाथ शिंदे ने होटल में ठहराया

यह बहुत दुखद और जो हुआ है वो सामान्य नहीं : इमरान प्रतापगढ़ी

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Congress MP Imran Pratapgarhi) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बहुत दुखद है और जो हुआ है वो सामान्य नहीं है। सरकार को इस पर खुलकर बात करनी चाहिए। उन्होंने इशारों में कहा कि ये सिर्फ स्वास्थ्य कारण नहीं हो सकते। प्रतापगढ़ी ने जेपी नड्डा (JP Nadda) के बयान को लेकर कहा, कि ऐसी बात केवल चेयर यानी सभापति ही कह सकते हैं, कोई और नहीं।

ये 1 अप्रैल नहीं है, मुझे यकीन करना पड़ेगा : कार्ति चिदंबरम

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम (Congress MP Karti Chidambaram) ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar)  के अचानक इस्तीफे पर हैरानी जताते हुए कहा, कि ये 1 अप्रैल नहीं है, मुझे यकीन करना पड़ेगा कि वाकई ये हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश को इस मामले में पारदर्शिता चाहिए। कार्ति ने स्वास्थ्य कारणों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति तो राजस्थान जाने वाले थे। ऐसे में सिर्फ बीमारी को वजह बताना संतोषजनक नहीं है।

पढ़ें :- कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर बरसे सीएम योगी, कहा-जिन लोगों ने कभी विरासत का सम्मान नहीं किया, अब AI वीडियो बनाकर दुष्प्रचार कर रहे

इस्तीफा सिर्फ स्वास्थ्य कारणों से दिया ये मानना मुश्किल : सांसद एनके प्रेमचंद्रन

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) के अचानक इस्तीफे पर रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने संदेह जताया है। उन्होंने कहा, कि इसे मानना मुश्किल है कि इस्तीफा सिर्फ स्वास्थ्य कारणों से दिया गया है। प्रेमचंद्रन ने याद दिलाया कि धनखड़ ने ठीक एक दिन पहले ही पूरे सत्र की कार्यवाही को सहजता से संचालित किया था। उन्होंने कहा कि सिर्फ स्वास्थ्य कारण इस्तीफे का कारण नहीं हो सकते, इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण या अन्य वजह हो सकती है। उनका बयान धनखड़ के इस्तीफे को लेकर राजनीतिक हलकों में नई चर्चाओं को जन्म दे रहा है।

Advertisement