Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Jahangirpur Violence: क्राइम ब्रांच करेगी अब जहांगीरपुरी हिंसा की जांच, ड्रोन से रखी जा रही है नजर

Jahangirpur Violence: क्राइम ब्रांच करेगी अब जहांगीरपुरी हिंसा की जांच, ड्रोन से रखी जा रही है नजर

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jahangirpur Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। अभी तक इस मामले में 14 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो से आरोपियों की शिनाख्त की कोशिश जारी है। इन सबके बीच जहांगीरपुर हिंसा की जांच ​दिल्ली पुलिस किी क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है।

पढ़ें :- मायावती ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया, जानिए वजह

रविवार को जहांगीरपुरी में स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविंद्र यादव पहुंचे जिन्हें डीसीपी नार्थ वेस्ट उषा रंगरानी ने पूरी घटना के बारे में बताया। इसके साथ ही हिंसा में शामिल गिरफ्तार आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया है।

कोर्ट ने मुख्य आरोपी अंसार और असलम को सोमवार तक पुलिस कस्टडी में जबकि अन्य 12 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से कहा कि 15 तारीख को अंसार और असलम को पता लग गया था कि एक यात्रा निकलने वाली है और इन लोगों ने साजिश रची थी।

ड्रोन से रखी जा रही है नजर
बता दें कि, जहांगीपुर हिंसा के बाद वहां पर सख्ती बढ़ा दी गई है। पुलिस प्रशासन पूरे क्षेत्र में ड्रोन से नजर रख रही है। पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के दो इलाकों पर ड्रोन को तैनात कर रखा है क्योंकि इन इलाकों में पहले भी हिंसा हुई थी।

पढ़ें :- कांग्रेस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण छीनकर उसे धर्म के नाम पर देना चाहती है: पीएम मोदी
Advertisement