एटा। यूपी के एटा जिला जेल में तैनात एक दरोगा राजीव हंस कुमार ने जेलर प्रदीप कश्यप (Jailer Pradeep Kashyap) और अन्य अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरोगा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर जेल में हो रहे उत्पीड़न और अनुशासनहीनता के बारे में बताया है। राजीव ने आरोप लगाया कि जेलर प्रदीप कश्यप (Jailer Pradeep Kashyap) मुस्लिम लड़कियों को बुलाने और उनके साथ दुर्व्यवहार में लिप्त हैं।
पढ़ें :- BMC Elections Result 2026 : बीजेपी की जीत के बाद गरजे निशिकांत दुबे, ठाकरे बंधुओं को दी सीधी चुनौती, बोले- अब मुंबई आकर मिलूंगा…
उन्होंने यह भी कहा कि जेल में छुट्टी नहीं मिलने के कारण वह मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं, और उनकी जिंदगी खराब हो गई है। राजीव ने कहा कि जेल के अधिकारी अरविंद कुमार (Jail Officer Arvind Kumar) और डिप्टी जेलर जहान सिंह (Deputy Jailor Jahan Singh) ने जेलर को उनके खिलाफ उकसाया है। वीडियो में दरोगा ने बताया कि वह आत्महत्या करने का सोच रहे हैं, क्योंकि वह अपनी स्थिति से इतना परेशान हो चुके हैं।
ये पुलिस वाला कह रहा है कि मैं सुसाइड करना चाहता हूं. इनका दावा है कि एटा जेल का जेलर इन्हें प्रताड़ित करता है. अपनी अय्याशी के लिए इनसे जेल में लड़कियों की डिमांड करता है.
इस पुलिस वाले का नाम राजीव हंस कुमार है, जो एटा जेल में ही तैनात हैं. pic.twitter.com/zsr7mwTXth
— Priya singh (@priyarajputlive) January 26, 2025
पढ़ें :- अभिनेत्री भूमि पेडनेकर क्राइम-थ्रिलर फिल्म दलदल में करेंगी डीसीपी का अभिनय, 240 से अधिक देशों में होगी रिलीज
जांच शुरू
इस वीडियो के वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में हलचल मच गई है और जांच शुरू कर दी गई है। जेल अधीक्षक अमित चौधरी (Jail Superintendent Amit Chaudhary) ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर डालना अनुशासनहीनता के तहत आता है, और इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। राजीव कुमार (Rajiv Hans Kumar) के खिलाफ जांच की जा रही है कि क्या आरोप सच हैं और क्या वह वर्दी में रहकर सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट डाल सकते हैं। यह मामला अब जेल प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है। इस मामले के बाद एटा जेल में कार्यप्रणाली और सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।