नई दिल्ली। जैन भिक्षु रमणिक मुनि जी महाराज (Jain monk Ramnik Muni Ji Maharaj) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जमकर तारीफ की है। जैन मुनि की वीडियो पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Congress spokesperson Supriya Shrinate) ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इस वीडियो में जैन मुनि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 4000 किलोमीटर लंबी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के लिए उनकी प्रशंसा करते हैं और उन्हें एक बुद्धिमान व्यक्ति बताते हैं।
पढ़ें :- झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में किस पार्टी के होंगे कितने मंत्री होंगे, जानें कब होगा शपथ ग्रहण?
जैन मुनि ने कहा कि राहुल के लिए मेरे विचार बदले
जैन मुनि ने वीडियो में कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बारे में मेरे विचार उनकी 3000-4000 किमी चलने की तपस्या को देखने के बाद बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं सोचता था कि वह आम आदमी के बारे में गंभीर नहीं हैं और उनके दर्द को नहीं समझते, लेकिन सच कुछ और ही है।
"राहुल गांधी जी की तपस्या और विचारधारा देखकर मेरे विचार बदल गए। क्या स्तिथप्रज्ञ आदमी है! ये भारत को बदल कर रख देगा।"
– रमणीक मुनि जी महाराज@RahulGandhi नहीं बदले हैं – वो हमेशा से ऐसे ही थे – करोड़ों रुपये खर्च करके उनकी छवि को बिगाड़ने की साज़िश अब ध्वस्त हो गई.
पढ़ें :- संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सदन में जोरदार हंगामे के आसार
आख़िर… pic.twitter.com/FR6itmC6Sb
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) July 16, 2023
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तारीफ करते हुए जैन मुनि ने आगे कहा कि मैं देख रहा था कि कैसे एक बूढ़ा आदमी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर दौड़ता हुआ आया। जैसे ही वह करीब आया उसने गांधी के पैर ऊपर उलटी कर दी। अगर कोई और आम आदमी होता, तो वह बिना रुके पीछे हट जाता, लेकिन गांधी वैसे ही खड़े रहे। आदमी ने और उल्टी कर दी, लेकिन राहुल नहीं हटे। वह कितना बुद्धिमान आदमी है, वह भारत को बदल देगा।
सुप्रिया श्रीनेत ने किया ट्वीट आखिर सूरज और सच्चाई को कौन छुपा पाया है?
पढ़ें :- प्रियंका ने पहली पारी में राहुल गांधी के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त,4.03 लाख वोटों के अंतर से जीता चुनाव
उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर कहा कि ऐसा नहीं है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बदल गए हैं, वह हमेशा से ऐसे ही थे। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च करके उनकी छवि खराब करने की साजिश अब ध्वस्त हो गई है। आखिर सूरज और सच्चाई को कौन छुपा पाया है?