Jammu and Kashmir Lithium reserves : देश में पहली बार 59 लाख टन लिथियम का भंडार पाया गया है। जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) द्वारा अन्वेषण के दौरान भंडार की खोज की गई। लिथियम एक अलौह धातु है और ईवी बैटरी में प्रमुख घटकों में से एक है।” भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने पहली बार जम्मू के रियासी जिले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में 5.9 मिलियन टन के लिथियम अनुमानित संसाधन (जी3) की स्थापना की। लिथियम और गोल्ड सहित 51 खनिज ब्लॉक संबंधित राज्य सरकारों को सौंप दिए गए। रियासी जिले में अब इसके भंडार के दोहन से देश की आयात पर निर्भरता कम होगी।
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
बता दें कि लिथियम का इस्तेमाल मोबाइल फोन, लैपटॉप और इलेक्टिक गाड़ियों की बैटरी बनाने में किया जाता है। अब तक भारी मात्रा में लिथियम, भारत के पड़ोसी देश चीन और ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता था, लेकिन अब हमारे देश में भी इसका लाखो टन का भंडार मिला है।खनन मंत्रालय ने कहा, “इन 51 खनिज ब्लॉकों में से 5 ब्लॉक सोने से संबंधित हैं। इसके अलावा पोटाश, मोलिब्डेनम, बेस मेटल से जुड़े हुए हैं। ये मेटल्स 11 राज्यों के अलग-अलग जिलों में मिले हैं।