जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकियों ने एक बार फिर से पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाया। आतंकी हमले में एक स्थानीय नागरिक के घायल होने की खबर है। साथ ही पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।
पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू
बता दें कि सोपोर के अरंपोरा में तैनात पुलिस और सीआरपीएफ की नाका पार्टी को निशाना बनाकर आतंकियों ने फायरिंग की। इस फायरिंग में एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया है। हमला करने के बाद आतंकी फरार हो गए। हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने 24 घंटे के अंदर ये दूसरी बार वारदात की है।