Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Jammu Kashmir NIA Raid: एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में 12 जगहों पर की छापेमारी, कई इलाकों में ली गई तलाशी

Jammu Kashmir NIA Raid: एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में 12 जगहों पर की छापेमारी, कई इलाकों में ली गई तलाशी

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Jammu Kashmir NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में 12 जगहों पर छापेमारी की। NIA कई दिनों से तलाशी अभियान चला रही है। पिछले साल जून में एनआईए ने मामला दर्ज किया था। एनआईए का उद्देश्य आतंकवादी और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आपराधिक साजिश का पता लगाना है।

पढ़ें :- राहुल गांधी ने श्रीनगर में दहाड़े, कहा- आतंकी कुछ भी कर लें, हम उन्हें हरा देंगे

ओडब्ल्यूजी के परिसरों की तलाशी

बताया जा रहा है कि पिछले साल एक मामला दर्ज किया गया था। ओवरग्राउंड वर्कर्स (OWG)  की ओर से रची गई आतंकवादी और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के कारण यह यह मामला दर्ज किया गया था । इसी सिलसिले में NIA की कई टीमों ने केंद्र शासित प्रदेश और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर संदिग्धों और ओडब्ल्यूजी के परिसरों की तलाशी ली।

इन स्थानों पर ली गई तलाशी 

साल 2022 में एनआईए को खबर मिली थी कि राज्य में विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आतंकवादी गतिविधियों को फैला रहे हैं। जिसके बाद से एनआईए  ने कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग, सोपोर और जम्मू जिलों में स्थानों की तलाशी ली थी।

पढ़ें :- 'अगर तू पानी बंद करेगा तो हम तेरी सांसें बंद करेंगे... दरियाओं में खून बहेगा' हाफिज सईद के बहाने पाकिस्तान ने भारत को दी धमकी

यह मामला अपने पाकिस्तानी कमांडरों और संचालकों के इशारे पर विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों और उनके सहयोगियों और ऑफ-शूट्स के कैडरों और OWG द्वारा रची गई आतंकवादी और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की आपराधिक साजिश से संबंधित है।

Advertisement