Sir Garfield Sobers Trophy for Men’s Cricketer of the Year: क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में पूरे साल शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आईसीसी सम्मानित करता है। जिसके लिए आईसीसी एक-एक करके की ओर से खिलाड़ियों की शॉर्ट लिस्ट जारी कर रहा है। इसी कड़ी में आईसीसी ने मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर को दी जाने वाली सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए शॉर्टलिस्ट की घोषणा की है। इस शॉर्टलिस्ट में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह समेत चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
पढ़ें :- Jasprit Bumrah को किस समस्या के चलते जाना पड़ा अस्पताल? स्टंप्स के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया अपडेट
दरअसल, जसप्रीत बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 और टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर को दी जाने वाली सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के दावेदारों में शामिल किया गया है। बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों में औसत 8.26 और इकॉनमी 4.17 से 15 विकेट अपने नाम किए थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनें थे। इसके अलावा, उन्होंने इस साल 13 टेस्ट मैचों में औसत 14.92 की शानदार औसत से 71 विकेट अपने नाम किए हैं। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो बुमराह पांच मैचों की इस सीरीज के चार मैचों में बुमराह 12.83 की औसत से 30 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
बुमराह के अलावा, आईसीसी ने सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के दावेदारों की लिस्ट में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट और उनकी टीम के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को शामिल किया है। इस साल टेस्ट क्रिकेट में रूट (17 टेस्ट मैचों में 1556 रन, औसत 55.57) और हैरी ब्रूक (12 टेस्ट मैचों में 1100 रन, औसत 55.00) ने शानदार बल्लेबाजी की है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के धाक्कड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड को टेस्ट और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन के लिए नामित किया गया है।